विज्ञापन

ओवरलोड ट्रकों ने मचाई तबाही, टूटे बिजली के तार, लोगों में दहशत का माहौल, घटना CCTV में कैद

Jalandhar News : जालंधर में ओवरलोड ट्रकों का कहर लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा आवागमन का समय तय करने के बावजूद ओवरलोड ट्रकों से दुर्घटना की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में कालिया कॉलोनी में एक ओवरलोड ट्रक ने बिजली का खंभा गिरा दिया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा.

- विज्ञापन -

Jalandhar News : जालंधर में ओवरलोड ट्रकों का कहर लगातार जारी है। प्रशासन द्वारा आवागमन का समय तय करने के बावजूद ओवरलोड ट्रकों से दुर्घटना की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामले में कालिया कॉलोनी में एक ओवरलोड ट्रक ने बिजली का खंभा गिरा दिया। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क से गुजर रहा ओवरलोडेड ट्रक पहले बिजली के तारों को तोड़ता है और फिर कुछ मीटर की दूरी पर लगे बिजली के तारों के खंभे को तोड़ देता है।

तारों में चिंगारी व शार्ट सर्किट होने से खंभा टूटकर ट्रक पर गिर गया और पटाखों की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर ने बिजली का खंभा तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के वक्त एक्टिवा सवार लोग ट्रक से कुछ दूरी पर थे, गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

लोगों का कहना है कि ओवरलोड ट्रकों को लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि आए दिन ओवरलोड ट्रकों से नुकसान हो रहा है। फिलहाल बिजली का खंभा गिरने से इलाके की लाइट देर रात से बंद है। इस घटना की सूचना आज सुबह बिजली विभाग को दी गयी है।

Latest News