सुलतानपुर। अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना चौराहे के पास बस्ती डिपो की रोडवेज बस और एक स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में 30 वर्षीय सोनू साहू की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में सोनू के पिता दिनेश साहू (54) भी शामिल हैं। अन्य घायलों में अंजू (50), कौशल्या देवी (35), उर्वशी (35), अशोक साहू (40) और प्रदीप साहू (55) शामिल हैं।
घायलों में से अशोक साहू और प्रदीप साहू की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसे में शामिल बस की पहचान की गई है। यह बस्ती डिपो की बस है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी कूरेभार शारदेंदु दुबे ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज चल रहा है।