विज्ञापन

Donald Trump Car collections: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास है कारों की धांसू कलेक्शन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश

Donald Trump Car collections: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास महंगी से महंगी कारों के धांसू कलेक्शन हैं। बता दे लग्जरी कार कलेक्शन उनकी शान-ओ-शौकत की मिसाल के रूप में है, वही इन कारों की कीमतें करोड़ों में है। आइए, जानते हैं कि उनके कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं और उनकी कीमत.

- विज्ञापन -

Donald Trump Car collections: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास महंगी से महंगी कारों के धांसू कलेक्शन हैं। बता दे लग्जरी कार कलेक्शन उनकी शान-ओ-शौकत की मिसाल के रूप में है, वही इन कारों की कीमतें करोड़ों में है। आइए, जानते हैं कि उनके कार कलेक्शन में कौन-कौन सी गाड़ियां शामिल हैं और उनकी कीमत क्या है।

1. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास दुनिया की सबसे सुरक्षित और ताकतवर कार यानि द प्रेजिडेंट लिमोजीन है। जिसको कीमत 16 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आपको बता दें इस कार को कैडिलैक ने बनाया है।

2. वही उनके पास दूसरी कार 2015 Mercedes-Benz S600 Guard है, जो बुलेटप्रूफ और बम-प्रोटेक्टेड कार है। इस कार की कीमत सवा चार करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत है।

3. ट्रंप के पास बेहद स्टाइलिश और दमदार स्पोर्ट्स Ferrari F430 कार भी है जिसकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

 

4. दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कारों में से एक Tesla Roadster भी है। जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये है।

5. प्रेसिडेंट ट्रंप की कार कलेक्शन में 2015 Rolls-Royce Phantom Saloon भी शामिल है। इस कार की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा है।

6. 2003 Mercedes-Benz SLR McLaren बेहद रेयर और हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार है, जिसकी कीमत 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है और ये कार भी ट्रंप के पास है।

Latest News