विज्ञापन

बलिया में सड़क हादसों में छात्र समेत 2 की मौत

Uttar Pradesh Accident : उतर प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि उतर प्रदेश के बलिया जिले में अलग-अलग हादसों में छठी कक्षा की एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पहली घटना में फेफना थाना क्षेत्र में.

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh Accident : उतर प्रदेश से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि उतर प्रदेश के बलिया जिले में अलग-अलग हादसों में छठी कक्षा की एक छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक पहली घटना में फेफना थाना क्षेत्र में मटिही गांव के पास 14 वर्षीय लड़की संजना भारती को सुबह करीब आठ बजे एक ‘ट्रैक्टर-ट्रॉली’ (मालवाहक गाड़ी) ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने विरोध में सड़क पर रास्ता जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष (एसएचओ) अजय कृष्ण त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ करीब तीन घंटे तक सड़क जाम चला, लेकिन हम आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में कामयाब रहे और जाम खुलवाया।’’

ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक संजना के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस का कहना है कि एक अन्य घटना में, उभांव थाना क्षेत्र के बिल्थरा रोड बस स्टेशन के पास सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 34 वर्षीय प्रेम चंद्र राम की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 60 वर्षीय हरीश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार इस घटना में हताहत हुए लोग सुबह टहलने के लिए निकले थे। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Latest News