विज्ञापन

भिवानी में किराना स्टोर में लगी आग, बाप की मौत, बेटे की हालत गंभीर

Bhiwani : हरियाणा में भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में एक बहुमंजिला इमारत में रविवार देर रात आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिनोद गेट पुलिस चौकी के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में.

- विज्ञापन -

Bhiwani : हरियाणा में भिवानी की पुरानी अनाज मंडी में एक बहुमंजिला इमारत में रविवार देर रात आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिनोद गेट पुलिस चौकी के प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में एक दुकान और उसके ऊपर बने मकान में आग लग गयी जिससे पिता- पुत्र झुलस गए। उन्होंने बताया कि दोनों को मुश्किल से बाहर निकाला गया है जिनमें पिता की मौत हो गयी जबकि बेटे का उपचार चल रहा है।

रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया

पुलिस के अनुसार पुरानी अनाज मंडी में 39 वर्षीय जितेंद्र बंसल की किराना की दुकान है तथा उसके ऊपर दो मंजिला मकान बना हुआ है। रात को जितेंद्र और उसके पिता 75 वर्षीय हीरालाल घर में सो रहे थे, उसी दौरान करीब पौने 12 बजे दुकान में आग लग गई। पुलिस के मुताबिक जब तक जितेंद्र और उसका पिता कुछ समझ पाते, तब तक घर में धुआं भर गया और आग की लपटें ऊपर तक पहुंच गई। बुजुर्ग ने झुलसने के बाद ही दम तोड़ दिया जबकि जितेंद्र भी करीब 80 फीसदी तक झुलस गया। पुलिस के अनुसार जितेंद्र को जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Latest News