विज्ञापन

2030 तक 143 अरब अमेरिकी डॉलर की होगी असम की अर्थव्यवस्था : CM Himanta Biswa Sarma

Assam Economy : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 2030 तक असम की अर्थव्यवस्था 143 अरब डॉलर की हो जाएगी। उन्होंने निवेशकों से राज्य की विकास यात्र हिस्सा बनने का आग्रह भी किया। यहां दो दिवसीय ‘एडवांटेज’ असम 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शर्मा ने.

- विज्ञापन -

Assam Economy : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को कहा कि 2030 तक असम की अर्थव्यवस्था 143 अरब डॉलर की हो जाएगी। उन्होंने निवेशकों से राज्य की विकास यात्र हिस्सा बनने का आग्रह भी किया। यहां दो दिवसीय ‘एडवांटेज’ असम 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में शर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि राज्य अब ‘‘सबसे अशांत’’ से ‘‘सबसे शांत’’ राज्य बन गया है।

उन्होंने दावा किया, कि ‘इस साल राज्य की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि 15.2 प्रतिशत होगी। यह 2030 तक 143 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।’’ सीएम शर्मा ने 60 से अधिक देशों के मिशन प्रमुखों और राजदूतों, विदेशी व्यापार प्रतिनिधिमंडलों और देश के उद्योग जगत के नेताओं की मौजूदगी में कहा, कि ‘मैं आज आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हम असम में उद्योगों की स्थापना के लिए सबसे अच्छा काम और अनुकूल माहौल सुनिश्चित करेंगे। कृपया यहां आएं और निवेश करें।’’

उन्होंने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केन्द्र की सत्ता में आने के बाद से राज्य में पुनरुत्थान देखा गया है। पीएम मोदी ने कहा, कि ‘आजादी के बाद असम की अर्थव्यवस्था में गिरावट शुरू हो गई क्योंकि व्यापार संबंध बाधित हो गए.. दशकों तक असम ने आंदोलन और उग्रवाद देखा। 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में असम का पुनजर्न्म हुआ। एक समय सबसे अशांत राज्य, असम आज सबसे शांत राज्यों में से एक बन गया।’’

सीएम शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी राज्यों को निवेश आर्किषत करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा, कि ‘प्रधानमंत्री प्रतिस्पर्धी संघवाद को प्रोत्साहित करते हैं। यही कारण है कि उन्होंने प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरे कार्यकाल का कार्यभार संभालने के बाद से विभिन्न राज्यों में सात व्यावसायिक शिखर सम्मेलनों में भाग लिया है, ताकि सभी राज्य एक साथ विकास पथ पर आगे बढ़ सकें।’’

Latest News