विज्ञापन

Sikandar का टीजर रिलीज : Sajid Nadiadwala, Salman Khan और A.R. Murugadoss की तिकड़ी ने रचा नया इतिहास

Sikandar Teaser Released : इंतजार हुआ खत्म! आखिरकार सिकंदर का मच अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है, और ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे बल्कि सच कहा जाए तो उससे भी ज्यादा दमदार है। सलमान खान अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी.

- विज्ञापन -

Sikandar Teaser Released : इंतजार हुआ खत्म! आखिरकार सिकंदर का मच अवेटेड टीजर रिलीज हो चुका है, और ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे बल्कि सच कहा जाए तो उससे भी ज्यादा दमदार है। सलमान खान अपनी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनके साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी भी एकदम फ्रेश लग रही है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादॉस ने इसे जबरदस्त अंदाज में पेश किया है।टीजर में एक्शन का तड़का, दमदार डायलॉग्स और इमोशंस की सही खुराक मिल रही है, जो फैंस को सीट से हिलने नहीं देगी।

पहले ही सीन से सिकंदर आपको पकड़ लेता है। सलमान खान की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस एक अलग ही लेवल पर है—उनके जबरदस्त डायलॉग्स और धुआंधार एक्शन सीक्वेंस देख आप सीट से उछल पड़ेंगे। भाई की एनर्जी, जबरदस्त बैकग्राउंड स्कोर के साथ मिलकर एक ऐसा माहौल बनाती है, जो रोंगटे खड़े कर दे। ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन एंटरटेनर नहीं, बल्कि एक ऐसा एक्सपीरियंस होने वाला है जो सालों तक याद रखा जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सिकंदर के टीज़र में भाईजान का जो जलवा दिखा है, वो किसी धमाके से कम नहीं! जैसे ही स्क्रीन पर सलमान खान आते हैं, उनके दमदार डायलॉग्स सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। “इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं।” – बस इस एक लाइन में सिकंदर के तेवर समझ आ जाते हैं। ये सिर्फ कानून की लड़ाई नहीं, बल्कि सिस्टम की सफाई का एलान है। और फिर आता है दूसरा धांसू डायलॉग— “कायदे में रहो… फायदे में रहो। वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो!” भाई की ये बात सीधे दिल में उतर जाती है। सिकंदर साफ कर देता है कि जस्टिस सिर्फ कानून मानने का नाम नहीं, बल्कि सही फैसले लेने का जज़्बा भी है।

रश्मिका मंदाना भी अपने ग्रेस से स्क्रीन पर अलग ही रौनक बिखेरती हैं। एक तरफ जहां एक्शन और इमोशंस का तूफान चलता है, वहीं रश्मिका की मौजूदगी इसमें एक ताजगी भर देती है। उनकी एनर्जी और मासूमियत कहानी में एक अलग ही इमोशनल टच जोड़ती है। ये टीजर एक धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल गहराई से भरी कहानी का वादा करता है, जो सिकंदर को 2025 की सबसे ज़्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक बना रहा है। सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला और ए.आर. मुरुगदॉस की तिकड़ी किसी ड्रीम टीम से कम नहीं, और टीज़र साफ़ दिखाता है कि ये फिल्म हर मायने में गेम-चेंजर साबित होने वाली है।

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी सिकंदर एक बार फिर सलमान खान के साथ उनकी सुपरहिट जोड़ी का जादू वापस लाने का वादा करती है। किक और जुड़वा जैसी ईद पर रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद दिलाते हुए, ये फिल्म भी उसी लेवल की रिकॉर्ड तोड़ एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार है। तैयार हो जाइए एक जबरदस्त एक्शन, दमदार इमोशन्स और यादगार सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए, क्योंकि सिकंदर इस ईद 2025 पर सिनेमाघरों में धूम मचाने आ रहा है, जिसे मिस करना मुश्किल है। तो कैलेंडर मार्क कर लीजिए क्योंकि सिकंदर के साथ इस ईद पर सबसे बड़ा सेलिब्रेशन होगा।

Latest News