विज्ञापन

Bribe: विजिलेंस ब्यूरो ने ASI को 15000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन अनाज मंडी, पटियाला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) रणजीत सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध उपरोक्त.

- विज्ञापन -

चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने गुरुवार को पुलिस स्टेशन अनाज मंडी, पटियाला में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) रणजीत सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के विरुद्ध उपरोक्त पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था तथा जांच अधिकारी ए.एस.आई. रणजीत सिंह ने उक्त मामले में सहायता करने के बदले में 15,000 रुपए की मांग की थी।

तथ्यों की पुष्टि करने के बाद, विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी ए.एस.आई. को सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। मौके पर ही उसके कब्जे से रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में आरोपी ए.एस.आई. के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत विजीलैंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन, पटियाला रेंज में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा तथा मामले की आगे की जांच जारी है।

Latest News