पंजाब डेस्क: देर शाम अजनाला शहर के बाहरी इलाके में सक्की पुल के पास अज्ञात युवकों ने एक बस पर पथराव किया। इतना ही नहीं उन अज्ञात युवकों ने कंडक्टर का पैसों वाला बैग छीनने की भी कोशिश की।
बता दें कि, बस यात्रियों को लेकर अजनाला से रामदास वाली जा रही थी। तभी रस्ते में कुछ लुटेरों ने बस को रोककर उस पर पथराव किया और कंडक्टर से पैसों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया।
बस में बैठे यात्रियों व ड्राइवर-कंडक्टर ने एक व्यक्ति को पकड़कर अजनाला थाने की पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अजनाला थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।