विज्ञापन

मोदी ने जापान के उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाक़ात

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जापान से भारत की यात्रा पर आए उद्योग व्यापार जगत के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले और भारत के बारे में उनकी योजनाओं को जान कर प्रसन्नता व्यक्त की। जापानी व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के जाने माने उद्यामी और मित्सुई एंड कंपनी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को जापान से भारत की यात्रा पर आए उद्योग व्यापार जगत के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले और भारत के बारे में उनकी योजनाओं को जान कर प्रसन्नता व्यक्त की।

जापानी व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के जाने माने उद्यामी और मित्सुई एंड कंपनी के निदेशक मंडल के अध्यक्ष तात्सुओ यासुनागा कर रहे हैं।
इस मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ आज श्री तात्सुओ यासुनागा के नेतृत्व में जापानी व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मिलकर प्रसन्नता हुई। भारत में उनकी विस्तार योजनाओं और ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता से उत्साहित हूं। हमारे विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदार जापान के साथ आर्थिक सहयोग को और गहरा करने की उम्मीद है।”

जापान और भारत के संबंध गहरे हैं और वह भारत में विदेशी पूंजी निवेश का एक प्रमुख स्रोत है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जापान की ओर से भारत 2000 से लेकर 2024 के बीच 43 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया गया है और वह भारत के लिए पूंजी निवेश का पांचवां सबसे बड़ा स्रोत है।

Latest News