लुधियाना (लखविंदर): जिले के धरमपुरा इलाके में आज सुबह मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि चोरों ने बड़ी ही चालाकी से मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी की है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी देते हुए मोटरसाइकिल के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। उन्होंने बताया कि चोरों ने पहले गली में खड़ी अन्य मोटरसाइकिलों को लॉक करने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें वह नहीं खुला । फिर उन्होंने जब उन्होंने दूसरी मोटरसाइकिल लॉक की तो वो खुल गया और वे चोरी करके मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने चोरों को जल्द पकड़ने का दावा किया है।