DC Kulwant Singh : सरकार मानसा जिले में 40 से अधिक पुस्तकालय स्थापित कर रही है, जहां युवा लड़के-लड़कियों को किताबों से जुड़ने का अवसर मिलेगा। बता दे कि आज 76 लाख रुपये की लागत से बनी केंद्रीय लाइब्रेरी का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने किया।
मानसा शहर के सेंट्रल पार्क में 76 लाख रुपए की लागत से बनी सेंट्रल लाइब्रेरी शहर निवासियों को समर्पित की गई। डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी में जहां नौजवान लड़के-लड़कियां पढ़ाई कर सकेंगे, वहीं शहर और आम लोग भी इस लाइब्रेरी में आकर किताबों से जुड़ सकेंगे।
डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह ने कहा कि इससे पहले डिप्टी कमिश्नर परमवीर सिंह ने जिले में लाइब्रेरी बनाने का काम शुरू करवाया था, जिसके तहत मानसा शहर में ही तीन लाइब्रेरी स्थापित की गई हैं, जहां नौजवान लड़के-लड़कियां पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस जगह पर हर तरह की पढ़ाई के लिए किताबें उपलब्ध हैं और सरकार की ओर से मानसा जिले के गांवों समेत 40 से अधिक आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जा रही हैं।
जहां लाइव क्लासरूम में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक आदर्श लाइब्रेरी की स्थापना की है तथा इस लाइव क्लासरूम में सभी प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि इन लाइव क्लासरूम में बैठकर उन्हें शांतिपूर्ण वातावरण में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा।