विज्ञापन

South Africa मार्च में करेगा पहली  G20 व्यापार एवं निवेश बैठक की मेजबानी 

दक्षिण अफ्रीका 18 से 20 मार्च तक जी-20 की व्यापार एवं निवेश कार्य समूह (टीआईडब्ल्यूजी) की पहली बैठक की मेजबानी करेगा।

- विज्ञापन -

जोहानिस्बर्ग: दक्षिण अफ्रीका 18 से 20 मार्च तक जी-20 की व्यापार एवं निवेश कार्य समूह (टीआईडब्ल्यूजी) की पहली बैठक की मेजबानी करेगा। व्यापार, उद्योग और प्रतिस्पर्धा विभाग (डीटीआईसी) ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका ने दिसंबर 2024 में एकजुटता, समानता, स्थिरता विषय के अंतर्गत वर्ष 2025 के लिए आधिकारिक तौर पर जी20 की अध्यक्षता संभाली।

टीआईडब्ल्यूजी की बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी और इसमें जी-20 सदस्य देशों के साथ-साथ यूरोपीय संघ (ईयू) और अफ्रीकी संघ (एयू) के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। डीटीआईसी में व्यापार की उप महानिदेशक, राजदूत ज़ोलेल्वा मलुम्बी-पीटर ने कहा कि यह टीआईडब्ल्यूजी की प्रस्तावित चार बैठकों में से पहली बैठक होगी और इसका समापन अक्टूबर में जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक से होगा।

Latest News