विज्ञापन

लापता युवक के शव के हिस्से अलग-अलग गांवों से बरामद

Uttar Pradesh Crime : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पिछले पांच दिनों से लापता युवक के शव के हिस्से दो अलग-अलग गांवों से बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली (नगर) के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि दत्त नगर निवासी इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह.

- विज्ञापन -

Uttar Pradesh Crime : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पिछले पांच दिनों से लापता युवक के शव के हिस्से दो अलग-अलग गांवों से बरामद होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली (नगर) के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को बताया कि दत्त नगर निवासी इंद्रभान उर्फ छोटू सिंह (25) पिछले पांच दिनों से लापता था।

परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम ग्रामीणों ने दत्त नगर और खैरी गांव के बीच खेत में एक शव देखा, युवक का धड़ खैरी गांव के पास गेहूं के खेत में मिला, जबकि सिर नाई पुरवा गांव के पास मिला।

हत्यारों ने शव को बोरे में भरकर खेत में फेंक दिया था। मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त किये जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News