इंटरनेशनल डेस्क: बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने रविवार को सेना के काफिला को निशाना बनाते हुए हमला किया है। यह हमला उस वक्त हुआ जब सेना का काफिला पाकिस्तान के क्वेटा से ताफ्तान जा रहा था। इस हमले में 7 सैनिकों की मौत हुई है जबकि 21 गंभीर रुप से घायल हुए हैं। हालांकि BLA का दावा है कि इस हमले में हमने 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है।
बस पर पहले IED विस्फोट से हमला किया
बता दें कि, यह हमला क्वेटा से 150 Km दूर नोशकी में हुआ है। हमले के बाद सेना ने इलाके में ड्रोन और हेलिकॉप्टर तैनात कर दिए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है। बताया जा रहा है कि सेना का काफिला ताफ्तान जा रहा था। इस काफिले में सेना की 7 बसें और दो अन्य वाहन थे, जिन्हें निशाना बनाया गया है। बस पर पहले आईईडी विस्फोट से हमला किया गया।
BLA ने जारी किया बयान
बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बयान भी जारी किया है और हमले की जिम्मेदारी ली है। बलूच लिबरेशन आर्मी की फिदायीन यूनिट द मजीद ब्रिगेड ने नोशकी में आरसीडी हाईवे पर पाकिस्तानी सेना पर आत्मघाती अटैक किया। सेना के काफिले में 8 बसें थीं, जिनमें से एक विस्फोट में पूरी तरह से नष्ट हो गई है। हमले के बाद बीएलए की फतेह स्क्ववैड ने सेना की दूसरी बस को घेर लिया और उसमें सवार सभी सैनिकों को ढेर कर दिया। करीब 90 को मार दिया गया है। बताते चलें कि, यह घटना बीएलए विद्रोहियों द्वारा ट्रेन को हाईजैक करने के कुछ दिनों बाद हुई है।