विज्ञापन

तमन्ना भाटिया ने राशा थडानी के जन्मदिन पर ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर ग्लैमर का लगाया तड़का, देखें Video

मनोरंजन डेस्क। वॉलीबुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 20 साल की हो गई हैं। उनका कल रात राशा ने अपनी जन्मदिन की पार्टी धूमधाम से की। इस पार्टी में राशा की दोस्त और इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए। पार्टी की थीम ब्लैक रखी गई थी, हर कोई सज-धजकर पहुंचा था।.

- विज्ञापन -

मनोरंजन डेस्क। वॉलीबुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी 20 साल की हो गई हैं। उनका कल रात राशा ने अपनी जन्मदिन की पार्टी धूमधाम से की। इस पार्टी में राशा की दोस्त और इंडस्ट्री के कई स्टार्स शामिल हुए। पार्टी की थीम ब्लैक रखी गई थी, हर कोई सज-धजकर पहुंचा था। वही, तमन्ना भाटिया कल रात राशा थडानी के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुईं। राशा की अच्छी दोस्त तमन्ना इस जश्न में काले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं। आइए उनके खूबसूरत परिधानों पर एक नज़र डालते हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

16 मार्च को, पैपराज़ी ने तमन्ना को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंचते हुए देखा, जहाँ राशा ने अपनी शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें रवीना टंडन, इब्राहिम अली खान, सई मांजरेकर, मनीष मल्होत्रा, अमन देवगन और अन्य सितारे शामिल हुए थे। तमन्ना ने पैपराज़ी का अभिवादन किया और पार्टी में शामिल होने से पहले उनके लिए पोज़ भी दिया। प्रशंसकों ने पार्टी के लिए उनके OOTD को पसंद किया और ‘गॉर्जियस’ और ‘स्टनर’ जैसे कमेंट किए।

Latest News