चंडीगढ़: हरियाणा में अगले छह महीने में एक भी सड़क टूटी नहीं रहेगी। यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष द्वारा टूटी सड़कों को लेकर उठाए गए सवाल के जवाब में की। प्रदेश सरकार द्वारा सभी सड़कों का नवीनीकरण कर आमजन को सुविधा देते
हुए विकास को तीव्र गति देने का कार्य किया जाएगा। सदन में टूटी सड़कों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि बरोदा में कितनी सड़के हैं, जिनका रखरखाव एवं निर्माण कार्य हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधीन है। पिछले तीन साल के दौरान बोर्ड द्वारा रखरखाव एवं निर्माण के लिए राशि जारी की गई और सड़क वार कितनी राशि स्वीकृत की गई। इनकी मरम्मत कब तक किए जाने की संभावना है।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि बरोदा में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 232.90 किलोमीटर लंबाई की 67 सड़कों का रखरखाव किया जा रहा है। पिछले तीन साल के दौरान 26.73 किलोमीटर लंबाई की 09 सड़कों के निर्माण व विशेष मरम्मत के लिए 5.48 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि समय के साथ व भारी वाहनों के आवागमन के कारण 46.44 किलोमीटर लंबाई की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत की आवश्यकता है। सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए 11.20 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति मार्च 2025 को जारी की गई है।