Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

गुजरात और दादरा-नगर हवेली में 2 सड़क दुर्घटनाओं में 7 लोगों की मौत

अहमदाबाद : गुजरात और केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आणंद जिले के पेटलाद कस्बे के पास तारापुर-धर्मज रोड पर पहली सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक निजी लग्जरी बस और ट्रक में टक्कर हो जाने से बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बस ने ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

बस राजकोट से सूरत जा रही थी : अधिकारी
पेटलाद ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘बस राजकोट से सूरत जा रही थी। मृतकों की पहचान ध्रुव रुदाणी (32), मनसुख कोराट (67) और कल्पेश जियाणी (39) के रूप में हुई है। इस हादसे में घायल हुए लगभग 15 यात्रियों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक चालक घनशय़ाम जाला की शिकायत पर बस चालक सोहिल मालेक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर लोगों की मौत का कारण बनने का मामला दर्ज किया गया है।’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में खानवेल-दुधानी रोड पर उपलामेढ़ा गांव के पास दूसरी सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक कार एक बड़ी चट्टान से टकराकर कई बार पलटी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।

पांच दोस्त जा रहे थे दादरा नगर हवेली
उन्होंने बताया, ‘‘सूरत शहर के पांच दोस्त दादरा नगर हवेली जा रहे थे, लेकिन उपलामेढ़ा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक बड़ी चट्टान से टकराने के बाद तीन-चार बार पलट गई। इस हादसे में हसमुख मंगुकिया (45), सुजीत कलाडिया (45), संजय गज्जर (38) और हरेश वडोदरिया (34) की मौके पर ही मौत हो गई, जबिक घायल सुनील निकुडे (24) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

Exit mobile version