Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

घर लौटते समय हुआ भयानक हादसा, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा, एक ही परिवार के 3 लोगों…

कनाडा : कनाडा में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पंजाब के युवा रोजगार और शिक्षा के लिए विदेश जा रहे हैं। माता-पिता भी अपने बच्चों को विदेश भेजने के लिए लाखों रुपए का कर्ज लेकर उनकी इच्छा पूरी कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से विदेश गए पंजाबी युवाओं की मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है।

इस बीच, सुबह कनाडा से एक दुर्भाग्यपूर्ण खबर आई, जिससे गांव रोड़ीकपुरा में मातम छा गया। सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत एक रिश्तेदार की मौत की खबर मिली है।

जानकारी के अनुसार, गांव रोड़ीकपुरा निवासी सुखवंत सिंह सुख बराड़ अपनी पत्नी राजिंदर कौर, बेटी कमल कौर और साली छिंदर कौर के साथ एबॉट्सफोर्ड में शाम को गांव रोड़ीकपुरा निवासी अपने दोस्त शेर सिंह नंबरदार से मिले। वे कनौला शहर में अपने घर जा रहे थे, तभी घर के पास ही एक भयानक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें पत्नी, बेटी और साली समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

आज सुबह जैसे ही इस दुखद घटना का पता चला तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर शोक जताया है। उल्लेखनीय है कि सुखवंत सिंह बराड़ गांव के एक नेक इंसान थे, जो विदेश में बैठकर भी गांव के लोगों के साथ अपना दुख-सुख साझा करते थे।

Exit mobile version