विज्ञापन

अमेरिका में दर्दनाक हादसा: पत्रकार तेजिंदर सिंह सैनी के बेटे की हुई मौत

रूपनगर (पंजाब): खैराबाद प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार तजिंदर सिंह सैनी के बेटे हरमनजीत सिंह (30) की कल अमेरिका में एक सुरंग में भीषण दुर्घटना में मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब हरमनजीत सिंह अपना ट्रेलर लेकर अमेरिका जा रहे थे, जब वे साल्ट लेक सिटी पहुंचे तो ग्रीन रिवर.

- विज्ञापन -

रूपनगर (पंजाब): खैराबाद प्रिंटिंग प्रेस के मालिक और वरिष्ठ पत्रकार तजिंदर सिंह सैनी के बेटे हरमनजीत सिंह (30) की कल अमेरिका में एक सुरंग में भीषण दुर्घटना में मौत हो गई।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब हरमनजीत सिंह अपना ट्रेलर लेकर अमेरिका जा रहे थे, जब वे साल्ट लेक सिटी पहुंचे तो ग्रीन रिवर टनल में बर्फीले तूफान के कारण एक वाहन सुरंग में फिसल गया और अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद उसके पीछे चल रहे वाहन आपस में टकरा गए।

इन वाहनों में ट्रक, कार और अन्य वाहन शामिल थे। हरमनजीत के ट्रेलर के बगल वाले ट्रक में भयानक आग लगने के कारण सुरंग में धुआं भर गया और वाहनों में आग लग गई, जिसके कारण टायर फटते रहे और कुछ लोग खिड़कियों को तोड़कर भाग निकले, लेकिन हरमनजीत और एक अन्य वाहन चालक बाहर नहीं निकल पाए। इस दुर्घटना में हरमनजीत सिंह और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं।

यह खबर सुनते ही रूपनगर सहित गांव खेड़ी सलाबतपुर, खैराबाद व क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। हरमनजीत सिंह कनाडा की ड्रीम बिग ट्रांसपोर्टेशन कंपनी में बतौर ट्रक चालक काम करता था। कुछ महीने पहले ही वह कनाडा का स्थायी निवासी बना था। उसकी बहन भी कनाडा के ओटावा क्षेत्र में रहती है। इस दुख की घड़ी में हलका विधायक दिनेश चड्ढा, नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह मक्कड़, व्यापार मंडल के अध्यक्ष परमिंदर पाल सिंह बिट्टा, रूपनगर प्रेस क्लब व सतलुज प्रेस क्लब के अध्यक्ष समेत सभी सदस्यों ने सनसिटी स्थित तजिंदर सिंह सैनी के घर पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना ने भी परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Latest News