Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अल्मोड़ा में हुआ बेहद दर्दनाक सड़क हादसा: बस खाई में गिरने से 36 लोगों की हुई मौत, अस्पताल में भर्ती लोगों का हाल जानेंगे धामी

अल्मोड़ा/नैनीताल: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भीषण सड़क हादसे में कुल 36 लोगों की मौत हो गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घायलों का हाल चाल जानने के लिये सोमवार की शाम को रामनगर का दौरा करेंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन की बस आज सुबह पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा से रामनगर आ रही थी। इसी दौरान मरचूला के पास कूपी के पास सारड बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि बस खचाखच भरी हुई थी। इसमें 55 लोग सवार थे जिनमें से 28 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि शेष घायलों को रामनगर और सल्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने 36 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि 28 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि आठ लोगों ने रामनगर अस्पताल में दम तोड़ा है।

पता चला है कि चार लोगों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर लिफ्ट किया गया है। तीन लोगों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

दूसरी ओर धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री आज शाम को घायलों का हाल चाल जानने के लिये रामनगर चिकित्सालय पहुुंचेंगे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को इस घटना की जांच के आदेश दिये हैं। साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में अल्मोड़ा और पौड़ी के सहायक संभागीय अधिकारियों (प्रवर्तन) को निलंबित करने के निर्देश भी दिये हैं।

Exit mobile version