Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

AC फटने से सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, 190 से अधिक मरीज बाल-बाल बचें

AC explosion the hospital

AC explosion the hospital

ग्वालियर : मध्यप्रदेश में ग्वालियर शहर स्थित एक सरकारी अस्पताल में शनिवार रात आग लग गई, जिसके बाद 190 से अधिक मरीजों को बचा लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

ग्वालियर की जिलाधिकारी रुचिका चौहान ने बताया कि आग रात करीब एक बजे कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के ‘एयर-कंडीशनर’ फटने से आग लगी। यह अस्पताल गजरा राजा मेडिकल कॉलेज का हिस्सा है। अधिकारियों ने बताया कि आईसीयू से 13 मरीजों सहित 190 से अधिक मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

खिड़कियां तोड़कर तत्काल निकाला बाहर

चौहान ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने आईसीयू में भर्ती मरीजों को खिड़कियां तोड़कर तत्काल बाहर निकाला और उन्हें ‘सुपर स्पेशलिटी’ अस्पताल में भर्ती कराया। जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल के आईसीयू और अन्य वार्ड में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जाएगी।

राज्य के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि कमला राजा अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में आग लगने का कारण संभवत शॉर्ट सर्किट है। अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और ‘वार्ड बॉय’ ने मरीजों को तुरंत बाहर निकाला और ग्वालियर नगर निगम की दमकल गाड़ियों ने बाद में आग पर काबू पा लिया।

अस्पताल परिसर धुएं से भर गया

विज्ञप्ति में बताया गया कि आईसीयू से 13 मरीजों और अस्पताल के अन्य वार्ड से लगभग 180 मरीजों को निकालकर मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। अस्पताल में एक मरीज की देखरेख के लिए मौजूद उसके रिश्तेदार ने कहा, ‘‘आग लगने से अस्पताल परिसर धुएं से भर गया। वहां मौजूद कर्मियों ने सभी मरीजों को तुरंत स्थानांतरित करना शुरू कर दिया। उस समय कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिलहाल हमारा मरीज ठीक है और उसे नयी जगह पर ले जाया गया है।’’

Exit mobile version