Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Sydney Plane Crash : सिडनी में विमान दुर्घटना में दो लोगों की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

accident बांदा

accident बांदा

Sydney Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर सिडनी के उत्तर में एक हल्के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार रात एक बयान में कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे सिडनी से लगभग 400 किमी उत्तर में नंबुका हेड्स शहर के पास समुद्र में एक हल्के विमान दुर्घटना की रिपोर्ट पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया था।

एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा, विमान के पायलट और यात्री की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और अभी तक औपचारिक रूप से उनकी पहचान नहीं की जा सकी है। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) ने बताया कि मलबा तट से लगभग 1.5 किमी दूर पाया गया। जल पुलिस, एम्बुलेंस दल और एक बचाव हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर तैनात किया गया।अग्नि एवं बचाव एनएसडब्ल्यू अधीक्षक ग्रांट राइस ने एबीसी को बताया कि मलबा तटरेखा के किनारे बहकर आ गया है। एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलियाई परिवहन सुरक्षा ब्यूरो (एटीएसबी) की सहायता से घटना के आसपास की परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : Petrol Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए अपडेट, गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले जान ले इनके लेटेस्ट रेट

Exit mobile version