Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, 6 अन्य लोग घायल

accident

accident

Uttar pradesh News : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शुक्रवार दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड के पास एक ट्रक ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो चालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी और ऑटो में सवार एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे जयंसिहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी-बिझुरी मार्ग पर परसा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक सवारी ऑटो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि ऑटो में एक ही परिवार के लोग सवार थे और टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो चालक शशिकांत पांडेय (30) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, वहीं ऑटो में सवार जयंसिहपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार मिश्र (45), उनका पुत्र उज्जवल (17), भाभी ज्योति मिश्र (42) और भांजी-भांजे नीतू दुबे (23), आंचल दुबे (17) और शोभित दुबे (12) घायल हो गये। सभी घायल राजापुर कुड़वार गांव के रहने वाले हैं।

स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
पुलिस ने बताया कि सभी को राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां से उन्हें प्रयागराज के अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके के स्थानीय लोगों ने गुस्से में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने पीड़ितों के लिए न्याय और एक्सप्रेसवे पर सख्त सुरक्षा उपायों की मांग की। जयंसिहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version