Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बहराइच: पिकअप और रोडवेज में टक्कर, एक की मौत एक घायल

accident बांदा

accident बांदा

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच में जिले के गोंडा बहराइच मार्ग पर शुक्रवार रात को थाने के सामने पिकअप वाहन और रोडवेज बस में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई जबकि सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गोंडा की ओर से रोडवेज बस सवारियों को लेकर बहराइच के लिए आ रही थी। बस रात करीब 10 बजे विशेश्वरगंज थाना के पास पहुंची। उसी दौरान बहराइच की ओर से जा रही पिकअप और बस की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। पिकअप वाहन बस में बुरी तरह से घुस गया।

हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसा के चलते पिकअप वाहन के चालक गोंडा जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के खिरौरा मोहन निवासी राम बहादुर (30) पुत्र हरिशंकर और गांव निवासी रजत पुत्र गिरिजादत्त गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में बैठे यात्रियों को भी हल्की फुल्की चोट आई है।

पुलिस गैस कटर मशीन से काटकर दोनों घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें सरकारी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने पिकअप चालक राम बहादुर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल का इलाज चल रहा है। बस में अगले हिस्से में बैठे कुछ यात्री चोट आई हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि साइड लेते समय हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि बस में बैठे यात्री सुरक्षित हैं।

Exit mobile version