Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bengal Accident News : बंगाल के मालदा में दो सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की हुई मौत, अन्य 4 घायल

Chhattisgarh

Chhattisgarh

Bengal accident : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाएं हुई। आपको बता दे कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। हादसे की पुलिस ने जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे उस समय हुई जब गजोल के हियाघर इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-512 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत अन्य एक घायल

उन्होंने बताया, ‘‘इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शवों को बरामद किया गया जबकि घायल की हालत गंभीर बताए जाने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने दी पूरे घटना की जानकारी

अधिकारी ने बताया कि देवताला क्षेत्र निवासी पीड़ित मछली और सब्जियों का व्यापार करते थे। उन्होंने बताया कि उनके गजोल जाते समय यह दुर्घटना हुई।अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ललित भुइमाली (60), अल्ताफ हुसैन (42) और समसुद्दीन शेख (60) जबकि घायल की पहचान निजामुद्दीन शेख (55) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि रिक्शे को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यहां एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दूसरी दुर्घटना पुराने मालदा के नारायणपुर इलाके में सुबह करीब छह बजे हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। इस दुर्घटना में पत्थरों से लदा एक ट्रक पहले एक उत्खनन मशीन से टकराया और फिर एक कार शोरूम में जा घुसा। उन्होंने बताया कि कार शोरूम के सुरक्षा कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन में सवार तीन लोग घायल हो गए।

Exit mobile version