Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ा हादसाः MI-17 से छिटककर पहाड़ियों में गिरा हेलिकॉप्टर, देखें VIDEO

Crystal helicopter crashes : केदारनाथ धाम में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां, केदारनाथ से गौचर के बीच भीमबली के पास एक हेलिकॉप्टर गिरा है। दरअसल, केस्ट्रल एविएशन का एक हेलिकॉप्टर खराब हो गया था। इसकी रिपेयरिंग होनी थी। इसलिए MI-17 हेलिकॉप्टर से लिफ्ट किया जा रहा था। तभी लैंडिंग के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था। बाद में रिकवरी ऑपरेशन के दौरान एमआई-17 हेलीकॉप्टर से फिसल गया और आज सुबह पहाड़ियों में गिर गया।

दरअसल हेलीकॉप्टर में पहले खराबी आ गई थी और आज इसे वायुसेना के एमआई-17 से एयरलिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन हवा के प्रभाव और हेलीकॉप्टर के वजन के कारण इसका संतुलन बिगड़ने लगा। वायरल वीडियो में एक हेलीकॉप्टर हवा में झूलता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके बाद पायलट ने इसे घाटी में उतारने का फैसला किया।

इससे पहले 24 मई को केस्ट्रेल एविएशन का एक हेलीकॉप्टर खराब हो गया था। इसमें 6 यात्री सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर ने हवा में 8 बार लहराया। तब से यह हेलीपैड पर ही खड़ा है। गौचर एयरबेस पर इसकी मरम्मत होनी थी।

 

हेलीकॉप्टर में न तो कोई यात्री था और न ही कोई सामान, इसलिए जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एहतियात के तौर पर एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और हेलीकॉप्टर के मलबे की पूरी तरह से तलाशी ली।

दरअसल, 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण जिस हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी, उसे आज सुबह एयरलिफ्ट किया जा रहा था। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे के अनुसार, हेलीकॉप्टर के वजन और हवा के प्रभाव के कारण MI-17 का संतुलन बिगड़ने लगा। इसके चलते थारू कैंप के पास पहुंचने पर इसे छोड़ दिया गया। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो MI-17 को नुकसान पहुंचने की आशंका थी।

Exit mobile version