Bihar Accident : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगो कि मौत हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में फेनहारा-मधुबन रोड पर जीवी कृष्णानगर मध्य विद्यालय की 25 फीट बांउड्री को तोड़ते हुए एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
इस घटना में कार में सवार तीन लोगों में से एक युवक की मौत इलाज के लिये ले जाने के क्रम में हो गयी। मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के टीकम गांव निवासी मटूकधारी कुशवाहा के 33 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुशवाहा के रुप में हुई है। इस घटना में दो लोग घायल हो गये। वहीं इसी थाना क्षेत्र में जितौरा गांव निवासी चंद्रमोहन राय के पुत्र निशांत कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है। निशांत बाइक से घर लौट रहा था, इस क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी।
घायलों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा
सूत्रों ने बताया कि जिले छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा निवासी निशांत कुमार की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।
वहीं जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा- भेरिखिया सड़क पर अमवा गांव के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर एक बिजली के खम्भा से टकरा गयी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के अमवा सुमैया ग्रामवासी प्रभु यादव के 32 वर्षीय पुत्र राधेश्याम यादव के रुप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि जिले के पिपरा थाना क्षेत में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 पर राजस्थानी होटल के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के निवासी 20 वर्षीय युवक सोनू कुमार के रुप में की गयी है।