Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bihar accident: ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, पिता घायल, ट्रक चालक फरार

Bihar accident: बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र से एक बेहद दर्दनाक व दुखत खबर सामने आयी है। जहां एक ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी तथा उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया।

पांच वर्षीय बच्चे की मौत…पिता घायल, ट्रक चालक फरार

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामरहरा गांव निवासी रवीश कुमार शुक्रवार की रात अपने पुत्र राकेश कुमार (05) को मेला दिखाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान बघधाशा पुल के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में राकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता रवीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस,

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल को झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़े : Milkipur Bypoll 2025 result : मिल्कीपुर में इस बार खिलेगा कमल या साइकिल होगी पंक्चर, जानें कौन चल रहा आगे

Exit mobile version