Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नौका के पलटने के बाद 6 लोगों के शव बरामद, किशोरी की तलाश जारी

Bodies of 6 people recovered

Bodies of 6 people recovered

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला स्थित माताटीला बांध में नौका के पलट जाने से डूबे तीन बच्चों समेत छह लोगों के शव बुधवार को प्राधिकारियों ने बरामद कर लिए, जबकि एक किशोरी की तलाश अब भी जारी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को उस समय हुई जब नौका पर सवार होकर 15 लोग खनियाधाना थाना क्षेत्र के माताटीला बांध के टापू पर स्थित एक मंदिर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से आठ लोगों को बचा लिया गया और सात अन्य पानी में बह गए। पिछोर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) प्रशांत शर्मा ने बताया कि रात भर बचाव अभियान जारी रहा और बुधवार दोपहर तक छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए। उन्होंने बताया कि लापता लड़की कुमकुम (15) की तलाश की जा रही है। एसडीओपी ने बताया कि छह मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी पहचान कान्हा (7), शिवा (8), छाया (14), रामदेवी (35), लीला (40) और शारदा (55) के रूप में हुई है।

दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

इस घटना में जीवति बचे रामदेवी ने कहा कि नौका में नीचे से पानी घुसने लगा, जिससे वह कुछ ही समय में एक तरफ झुक गई। उन्होंने बताया कि हालांकि वह तैरना नहीं जानती थी, लेकिन फिर भी उसने पानी में अपने हाथ-पैर हिलाने शुरू कर दिए और समय पर उन्हें बचाने एक नौका वहां आ गई। रामदेवी ने कहा कि उन्हें उस नौका में खींच लिया गया जो पीड़ितों को बचाने के लिए आई थी।

घटनास्थल से पत्रकारों से बात करते हुए शिवपुरी के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि बचावकर्मियों ने रात में ही पीड़ितों का पता लगाने के प्रयास किए, लेकिन शव बुधवार को बरामद किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘खास कर होली और रंग पंचमी के त्यौहार के दौरान लोग बांध में द्वीप पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि आठ लोगों को बचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार रात मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

Exit mobile version