Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर, 4 की मौत, 6 लोग घायल

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जहां, बताया जा रहा सोनभद्र जिले में बोलेरो और ट्रेलर की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल लोग घायल बताया जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान करके छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान बभनी के दरनखाड़ के पास बोलेरो और ट्रेलर की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई।

यह हादसा इतनी भीषण था कि टक्कर में बेलोरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बेलोरो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया।

Exit mobile version