जयपुर। राजस्थान के दौसा जिले में एक कार के ट्रक से टकरा जाने से एक दंपत्ति समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि कार में सवार लोग महाकुंभ से लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार यह हादसा मंगलवार को दौसा बाईपास पर हुआ। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की मौत हो गई।
दौसा के पुलिस उपाधीक्षक रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि कार में सवार लोग टोंक जिले के देवली के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे शवों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुकुट बिहारी, उनकी पत्नी गुड्डी देवी, निधि सोनी, राकेश और नफीस के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि कार में सवार दीपेश परवानी, ट्रक चालक धर्मवीर तथा उसके खलासी रामचरण घायल हो गये।