जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सिंगरामऊ क्षेत्र में बुधवार को वाराणसी लखनऊ हाईवे पर बने डिवाइडर की सफाई कर रही तीन महिला श्रमिकों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा दिया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर बने डिवाइडर पर इन दिनों साफ सफाई का कार्य चल रहा है, जिस पर लगभग 20 की संख्या में महिला मजदूर सफाई का कार्य कर रही थी।
इस बीच वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही इनोवा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, सकी चपेट में आने से शारदा देवी और गीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो