China ferry accident : चीन के दक्षिणी हिस्से देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें इस हादसे में एक नदी में तेल रिसाव को साफ करने वाले एक पोत से एक छोटी नौका की टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग लापता हैं। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह हुनान प्रांत में युआनशुई नदी में तेल रिसाव को साफ करने वाले एक पोत से एक छोटी नौका की टक्कर हो गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच लोग लापता हैं। इस दुर्घटना के दौरान 19 लोग पानी में गिर गए जिनमें से तीन को उसी दिन बचा लिया गया। दुर्घटना उस स्थान पर हुई जहां नदी औसतन 60 मीटर (200 फुट) से अधिक गहरी और 500 मीटर (1,600 फुट) चौड़ी है। उन्होंने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान जारी रखी।
दुर्घटना में बचे एक व्यक्ति के रिश्तेदार ने बताया कि नौका ही उनके गांव में आने-जाने का मुख्य साधन है। प्राप्त एक वीडियो में तेल रिसाव को साफ करने वाला एक बड़ा पोत शांत पानी में नौका को पीछे से टक्कर मारता दिखाई दे रहा है। वही पोत पर सवार तीन लोग पुलिस की जांच के दायरे में हैं और उनमें से कोई भी घायल नहीं हुआ है।