गुजरात : गुजरात के सूरत के पास स्थित किम रेलवे स्टेशन पर मंगलवार, 24 दिसंबर को दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस ट्रेन का डिरेलमेंट हुआ। बता दें कि ट्रेन 19015 (दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस) किम स्टेशन से जब रवाना हो रही थी, तब इंजन के पास जुड़ा एक नॉन-पैसेंजर कोच (VPU) के चार पहिए डिरेल हो गए। किम स्टेशन सूरत से 24 किलोमीटर दूर स्थित है।
Derailment while departing Kim station Gujarat. 19015 Dadar Porbandar Express. No injuries to anyone. pic.twitter.com/BDBFpvJSJ0
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) December 24, 2024
न तो कोई यात्री और न ही कोई रेलवे कर्मचारी…
इस घटना के बाद तुरंत ही पुनःसंचालन का काम शुरू कर दिया गया है और वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ताकि स्थिति की निगरानी की जा सके।खुशकिस्मती से, इस घटना में न तो कोई यात्री और न ही कोई रेलवे कर्मचारी घायल हुआ है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस डिरेलमेंट के बावजूद ट्रेन सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है और सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।