Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

नेविगेशन की वजह से 30 फुट गहरे नाले में गिरी कार, घटना में स्टेशन मास्टर की मौत

Utter Pradesh

Utter Pradesh

Utter Pradesh : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-पी4 में 31 वर्षीय स्टेशन मास्टर की कार 30 फुट गहरे नाले में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार को हुई जब दिल्ली के मंडावली निवासी भरत सिंह ग्रेटर नोएडा में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि सिंह को उनके मोबाइल पर गलत मार्ग निर्देशन (नेविगेशन) के कारण वे गुमराह हो गए होंगे लेकिन पुलिस ने कहा कि इस दावे को साबित करने के कोई तथ्य नहीं है क्योंकि सिंह का मोबाइल फोन बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 क्षेत्र के पी 3 सेक्टर के पास का है।

शादी समारोह में सम्मेलित होने निकले थे स्टेशन मास्टर

उक्त घटना केंद्रीय विहार 2 सोसाइटी के सामने आई है, जहां सड़क अचानक खत्म हो गई और एक गहरे नाले में जाकर रास्ता मिल गया। इसी वजह से वाहन चालक रास्ता भटक गए और उनकी गाड़ी लगभग 30 फीट गहरे नाले में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक मृतक मंडावली के रहने वाले थे और वह रेलवे में स्टेशन मास्टर थे। दरअसल एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह निकले थे। इस दौरान उन्होंने जीपीएस ऑन किया जिसके बाद नेविगेशन के जरिए वो शादी समारोह में जा रहे थे। तभी आगे जाकर रास्ता खत्म हो गया और गहरे नाले में वह रास्ता जाकर मिल गया, जिसके बाद उनकी कार नाले में गिर गई और उनकी मौत हो गई।

मौजूद लोगों ने कहा ऐसे हादसे यहा होते रहते हैं

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। जबतक उन्हें बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौजूद लोगों ने इस घटना को लेकर कहा कि कार सामने से आ रही थी। देखने से ऐसा लग रहा था कि आगे रास्ता है लेकिन वह रास्ता नाले में जाकर मिल रहा था। इसी नाले में गिरने से स्टेशन मास्टर की मौत हुई। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को और स्टेशन मास्टर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मौजूद लोगों ने कहा कि यहां अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।

Exit mobile version