Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Syria के लताकिया में आयुध इकाई में विस्फोट, 16 से अधिक लोगों की मौत

Syria Latakia kills

Syria Latakia kills

इंटरनेशनल डेस्क : सीरिया के लताकिया में आयुध इकाई में विस्फोट हो जाने के कारण एक इमारत ढह गई और कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। सीरिया के असैन्य सुरक्षा विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। पराचिकित्सक समूह ‘व्हाइट हेल्मेट्स’ ने बताया कि रातभर की कड़ी मश्क्कत के बाद मलबे से पांच महिलाओं और पांच बच्चों समेत 16 लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

उसने बताया कि इस घटना में 18 लोग घायल भी हुए हैं। समूह और स्थानीय निवासियों ने बताया कि विस्फोट चार मंजिला इमारत के भूतल पर उस जगह हुआ जहां धातु का कबाड़ रखा हुआ था। इस बीच, सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने रविवार देर रात आरोप लगाया कि चरमपंथी समूह हिजबुल्ला ने लेबनान-सीरिया सीमा पार की और उनके देश के तीन सैनिकों को मार डाला।

हिजबुल्ला ने उत्तरपूर्वी लेबनान के पास हुई इस घटना में उसका हाथ होने से इनकार किया है। उत्तरपूर्वी लेबनान में पिछले माह सीरियाई बलों और लेबनान के समूहों के बीच झड़पें हुई थीं। लेबनान के स्थानीय मीडिया ने अपनी खबर में उत्तरपूर्वी लेबनान के सीमावर्ती शहर अल-कसर पर सीरिया की ओर से गोलाबारी किए जाने की जानकारी दी है।

Exit mobile version