Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सिलेंडर में अवैध तौर पर रसोई गैस भरने के दौरान हुआ धमाका, 2 लोग झुलसे

LPG cylinder Explosion

LPG cylinder Explosion

इंदौर डेस्क : इंदौर में मंगलवार को एक दुकान पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में अवैध तौर पर रसोई गैस भरने के दौरान जोरदार धमाका होने से एक कर्मचारी समेत दो लोग झुलस गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया,‘‘आजाद नगर थाना क्षेत्र में घनश्याम यादव अपनी दुकान पर बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में अवैध तौर पर रसोई गैस भरने का काम कर रहा था।’’ उन्होंने बताया कि घनश्याम यादव की दुकान पर एक बड़े सिलेंडर से 18 छोटे सिलेंडर में रसोई गैस भरे जाने के दौरान जोरदार धमाका हुआ जिसमें उसका एक कर्मचारी और एक रिश्तेदार झुलस गये।

पहले भी हो चुका है धमाका

डीसीपी ने बताया कि इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदार घनश्याम यादव के खिलाफ संबद्ध प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है और खाद्य विभाग को भी इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया है। दुकान में सिलेंडर में अवैध तौर पर रसोई गैस भरने के दौरान धमाका होने के बाद इसके आस-पास रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर जमकर नाराजगी जताई।

घटनास्थल के पास रहने वाली सपना यादव ने बताया,‘‘बर्तन की दुकान की आड़ में सिलेंडर में अवैध तौर पर रसोई गैस भरने का काम लम्बे वक्त से चल रहा था। हमारे विरोध के बावजूद दुकानदार यह काम बंद नहीं कर रहा था।’’ उन्होंने कहा कि इस दुकान पर सिलेंडर में अवैध तौर पर रसोई गैस भरने के दौरान पहले भी धमाका हो चुका है।

Exit mobile version