Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

फरीदाबाद में भीषण हादसा, मेट्रो की दीवार से टकराया ट्राला, समान लोड करवा कर जा रहा था बल्लभगढ़ सिकरी

हरियाणा के फरीदाबाद में देर रात एक ट्राला चालक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया। हादसे में ट्राला बेकाबू होकर ओल्ड मेट्रो स्टेशन की दीवार से टकरा गया। राहगीरों ने हादसे के बाद तुरंत डायल 112 किंटीम को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

 

ट्राला चालक और कंडक्टर ने बताया की हादसा एयर प्रेशर पाइप के फट जाने से हुआ हैं। पाइप के फटते ही ट्राला बेकाबू हो गया और जाकर सीधा दीवार से टकरा गया। चालक ने यह भी बताया कि वह लोहे की पत्तियों वाले तीन रोल लोड करके बल्लभगढ़ सिकरी की ओर जा रहा था।

 

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्राले के मौजूद चालक और कंडक्टर को तुरंत ट्राले से बहार निकल लिया। गनीमत रही की ट्राले में मौजूद दोनो को कोई चोट नहीं आई। ट्राला चालक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है। जो दिल्ली से समान लोड करवा कर आ रहा था।

 

सुरेश ने बताया की पाइप के फटने से ट्राले पर से उसका संतुलन बिगड़ गया, और ट्राला बेकाबू हो गया। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता ट्राला ओल्ड मेट्रो स्टेशन की दीवार से टकरा गया, और दीवार तोड़ कर 50 मीटर आगे घुस गया। ट्राले में लोड सामान में से लोहे का एक रोल ट्राले पर से नीचे गिर गया।लेकिन हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। सभी सुरक्षित है।

Exit mobile version