Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हिमाचल में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, 2 युवक भी झुलसे

हिमाचल डेस्क : शिमला जिले के ग्राम पंचायत काशापाट के पाठ गांव में मंगलवार सुबह करीब 4 बजे एक घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस आगजनी में दो मंजिला घर अंदर से पूरी तरह जलकर खाक हो गया, जबकि दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस, और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…

 तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर

बता दें कि ग्राम पंचायत प्रधान पुष्पा सनाटू ने बताया कि यह हादसा पाठ गांव के निवासी टिकम दास पुत्र अमर दास के घर में हुआ। सुबह तड़के जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे, तभी अचानक रसोई में रखा गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आग तेजी से पूरे घर में फैल गई।आग की लपटों और धमाके की आवाज से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही प्रशासन पहुंची 

घटना के दौरान घर में सो रहे दिवान 35 वर्ष पुत्र किशोरी लाल और रवी 23 वर्ष पुत्र प्रकाश चंद गंभीर रूप से झूलस गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से उन्हें तुरंत उपचार के लिए खनेरी अस्पताल, रामपुर ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शिमला रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस, और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तत्काल राहत प्रदान की और नुक़सान का आकलन किया।

प्रभावित परिवार को राहत राशि प्रदान की गई

वहीं नायब तहसीलदार तकलेच अनमोल शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान घर को भारी नुक़सान हुआ है। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन किया गया है और प्रभावित परिवार को राहत राशि प्रदान की गई है। इसके साथ साथ जिन्हें चोटें आई हैं उन्हें भी पांच पांच हजार रुपए राहत राशि दी गई है।

Exit mobile version