Gujarat Accident : गुजरात के साबरकांठा जिले में रविवार सुबह गुजरात-राजस्थान सीमा के पास दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गयी। बता दे कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
दो मोटरसाइकिलों की टक्कर
हादसे की जानकारी देते हुए खेरोज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे जिले के पोशिना तालुका के एक आदिवासी बहुल क्षेत्र में हुआ।
तीन लोगों की मौके पर ही हुई मौत
जहां, ‘‘दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। यह दुर्घटना गुजरात-राजस्थान सीमा पर एक गांव के पास हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल विपरीत दिशाओं से आ रही थीं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग साबरकांठा और बनासकांठा जिलों के निवासी थे। इसने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की जांच जारी है।