हरियाणा के हिसार में ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर 12 साल के बच्चे की मौत, चालक फरार

हरियाणा के हिसार में 12 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की बजाए ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया। बच्चा अपने मामा के घर हिसार स्थित सुंदर नगर में रहता था। 12.

हरियाणा के हिसार में 12 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद बच्चे को अस्पताल पहुंचाने की बजाए ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर ट्राली को लेकर मौके से फरार हो गया। बच्चा अपने मामा के घर हिसार स्थित सुंदर नगर में रहता था।

12 वर्षीय बच्चे की पहचान यूपी के कुशीनगर निवासी रंजन तिवारी के रूप में हुई है। बच्चे के माता–पिता यूपी में ही रहते हैं। लेकिन रंजन बेहतर शिक्षा के लिए हिसार में रह रहा था। रंजन को उसके मामा–मामी गांव से अपने पास अपने पास ले आए थे।

घर से ज़िद में साइकिल लेकर निकला था

परिजनों ने बताया कि बच्चा घर से बाहर साइकिल चलाने की ज़िद करके चला गया था। घर के सदस्य किसी काम में मशरूफ थे।जो बच्चे पर ध्यान नहीं दे सके। जैसे ही रंजन सड़क पर पहुंचा। वैसे ही सड़क पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर–ट्रॉली चालक ने ट्रैक्टर बच्चे के ऊपर चढ़ा दिया। स्थानीय लोगों के डर के कारण चालक बच्चे को कुचलते हुए ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की मदद से परिजन रंजन को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थीं। अस्पताल में चिकित्सकों ने रंजन की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोप ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

- विज्ञापन -

Latest News