हरियाणा के रेवाड़ी से फतेहाबाद की ओर जाने वाले हाईवे पर एक ट्रक दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रक हिसार रोड पर मताना मोड के पास पलट गया। ट्रक में बियर की 950 पेटियां थी। अधिकतर बियर की बोतलें टूट गईं। जो बची थी, उन्हें मजदूरों की सहायता से अलग किया गया।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी से एक ट्रक 950 बियर की पेटियों के साथ फतेहाबाद जाने के लिए निकला था। जैसे ही ट्रक मताना मोड के पास पहुंचा वैसे ही सड़क पर अचानक से जानवर ट्रक के सामने आ गया। जानवरों को बचाने की कोशिश में ट्रक अनियंत्रित हो गया। नियंत्रण खोते ही ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया। जिससे ट्रक में रखी बियर की पेटियां सड़क पर गिर गई।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके कुछ समय बाद ही शहर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फर्म संचालक को सूचित किया। फर्म संचालक निखिल भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। बची हुई बोतलों को अलग निकला गया। क्रेन की सहायता से ट्रक को सड़क से हटाया कर एक तरफ किया। ताकि यातायात सुचारू ढंग से चल सके।
हादसे के कारण हिसार की ओर से आ रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई थी। बोतलों को हटाने का काम चलने के कारण ट्रैफिक को दूसरी साइड से निकाला गया।