हरियाणा के करनाल में क्रेटा कार चालक ने पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते हो पुलिसकर्मी पहले कार के बोनट पर गिर गया उसके बाद वह घायल अवस्था में जमीन पर गिर पड़ा। रविवार की शाम करनाल के रामनगर क्षेत्र में काछवा पुल के पास रात 3 बजे घटना को अंजाम दिया गया।
काछवा नहर के पास चेक पोस्ट लगाकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को क्रेटा कार पर संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिसकर्मी मनोज ने कार को रोकने का इशारा किया। लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी और वह पुलिसकर्मी को टक्कर मारते हुए निकल गया।
मनोज को टक्कर मार कर आरोपी मौके से फरार हो गए। मनोज जगह पर ही अन्य पुलिसकर्मियों के आने तक पड़ा रहा। हादसे में गंभीर रूप से घायल मनोज को अन्य पुलिसकर्मियों कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामनगर थाना प्रबंधक को क्षेत्र में सर्च अभियान चला कर आरोपियों की तलाश करने के आदेश दिए।जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने सभी पेट्रोलिंग बूथों को सूचित कर क्रेटा कार चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।