हरियाणा के पानीपत में बाइक सवार युवक और उसकी बुआ को तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। जिसमे दोनो बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसे के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां युवक की मौत हो गई।
युवक के भाई फौजी कॉलोनी,असावटी गांव निवासी कुंदन ने मुंडकटी थाना पुलिस को हादसे की जानकारी देते हुए बताया की वह अपने भाई 30 वर्षीय भारत की पीछे दूसरी बाइक पर सवार था। भारत और बुआ सुमन अन्य बाइक पर सवार हो किसी निजी काम से सेवली गांव जा रहा था।
जैसे ही भारत मर्रोली रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा वैसे ही तेज रफ्तार कार ने उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में भरत और बुआ सुमन बाइक से नीचे गिर गए। कुंदन कुछ समझ पाता तब तक आरोपी कार चालक कार लेकर फरार हो गया।
जिसके बाद कुंदन निजी एंबुलेंस की सहायता से दोनो को होडल के सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन चोट ज्यादा होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद भरत को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
जिसके बाद भरत को परिजनों ने फरीदाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान ही भरत की मौत हो गई। जिसके बाद मुंडकटी थाना पुलिस ने कुंदन की शिकायत के आधार पर कार्यवाही शुरू कर दी है।आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।