Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

हरियाणा में जेसीबी चालक की लापरवाही से हुआ हादसा, मिट्टी के नीचे दब कर युवक की मौत

हरियाणा के पानीपत में जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते युवक की मौत हो गई। पानीपत में स्थित गांव खोतपुर में बडौली रोड पर हार्दिक कंस्ट्रक्शन कंपनी का कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। वहां पर मिट्टी उठाने के लिए आए एक ट्रैक्टर चालक की मिट्टी के नीचे दबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान 32 वर्षीय रणजीत निवासी मोती राम कॉलोनी के रूप में हुई है। यह सारी घटना कंस्ट्रक्शन साइट पर जेसीबी चालक की बड़ी लापरवाही से घटित हुई। जेसीबी चालक जो मिट्टी खोद कर ट्रॉली में डाल रहा था। उसने बिना देखे ही बोकेट मोड दिया। बोकेट वाही ट्रैक्टर चालक की छाती में लगा। जिससे युवक जमीन पर गिर गया ऊपर से मिट्टी गिरने से वह मिट्टी के नीचे दब गया।

हादसे की सूचना मृतक के पिता को मिली जिसके तुरंत बाद ही परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक के पिता राम निवासी गांव कालहेड़ी ने बताया कि जेसीबी नंबर HR 06AX 5721 को चला रहे चालक की लापरवाही की वजह से उसके बेटे की मौत हुई है। राम ने रंजीत की मौत का आरोप जेसीबी चालक और कंपनी के मालिकों पर लगाया है।

पिता राम की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सारे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Exit mobile version