Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पानीपत में सड़क हादसे का शिकार हुआ युवक, इकलौते बेटे की दुर्घटना में मौत, रॉन्ग साइड से मारी टक्कर, आरोपी फरार

हरियाणा के पानीपत मे स्थित सनौली में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे में कैंटर चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कैंटर के भिड़ने से युवक का बाइक पर से संतुलन बिगड़ गया। और युवक बाइक से नीचे सड़क पर गिर गया। सड़क पर सीधा सिर लगने से युवक के सिर में गंभीर चोट आ गई और युवक की मौत हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी की युवक ने घटना स्थल पर ही प्राण त्याग दिया। कैंटर चालक हादसे के बाद मौके पर ही कैंटर छोड़ कर भाग गया।स्थानीय लोगों ने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी और युवक को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर्स ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया है।

मृतक की पहचान सैनी कॉलोनी, बापौली निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद अहमद उर्फ अमन के रूप में हुई है। युवक के पिता मोहम्मद सरवरदीन ने बताया की उसका लड़का एक निजी कंपनी में कार्यरत है। काम से वापस घर आते समय किसी ने रास्ते में टकार मार दी। घर में इकलौता था कोई अन्य बहन भी नहीं थी।

युवक के पिता ने सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया की वापस घर आते वक्त उसके बेटा दुर्घटना का शिकार हो गया। जैसे ही उसका बेटा कुराड फार्म से सनौली की तरफ पहुंचा तो सड़क पर तेज गति से चल रहे कैंटर ने उसके बेटे को टक्कर मार दी। कैंटर चालक गलत दिशा से उसकी और सामने से आया और टकरा गया। जिसमे उसकी मृत्यु हो गई।

सनौली थाना पुलिस ने युवक के पिता की शिकायत के आधार पर कैंटर क्रमांक HR 67B9928 के चालक के खिलाफ़ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी द्वारा घटनास्थल पर छोड़े गए कैंटर को भी जब्त कर लिया है।

Exit mobile version