विज्ञापन

पानीपत में मासूम की हादसे में मौत, घर के बाहर खेल रही थी, तभी बस चालक ने चढ़ा दी बस, आरोपी गिरफ्तार

पानीपत: हरियाणा के जिले पानीपत स्थिति गांव मतरौली में स्कूल बस ने 2 वर्षीय बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बच्ची घर के बाहर थी। उसी समय स्कूल बस घर के सामने से गुजर रही थी। बस की रफ्तार तेज थी। तभी बस चालक ने बच्ची को टक्कर मार दी और बच्ची को.

पानीपत: हरियाणा के जिले पानीपत स्थिति गांव मतरौली में स्कूल बस ने 2 वर्षीय बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल बच्ची घर के बाहर थी। उसी समय स्कूल बस घर के सामने से गुजर रही थी। बस की रफ्तार तेज थी। तभी बस चालक ने बच्ची को टक्कर मार दी और बच्ची को कुचलते हुए आगे निकल गया। गांववलों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है।

बस के टक्कर मारते ही आस पास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और ड्राइवर को बस से नीचे उतार लिया। बस चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। बस समालखा के गांव आटा में चंदन बाल विकास नाम से चल रहे विद्यालय की है।

हादसा बापौली थाना क्षेत्र के गांव मतरौली का है। मतरौली गांव निवासी 2 वर्षीय तान्या के पिता सुभाष हादसे के बाद बेटी की लेकर तुरंत ही सिविल अस्पताल पहुंचे लेकिन जांच के बाद डॉक्टर्स ने तान्या को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शव का पंचनामा भरवाकर शव को शवगृह में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

Latest News