रेवाड़ी के NH–71 हाईवे पर चल रही कार हुई हादसे का शिकार, आग लगने से राख में बदली इलेक्ट्रिक कार, चालक का नही चला पता

हरियाणा के रेवाड़ी में NH–71 हाईवे पर चलती हुई इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। हादसा रेवाड़ी शहर के रामगढ़ चौक पर शुक्रवार रात 10 बजे हुआ था। कार में कुल 4 लोग सवार थे। जो कार से सुरक्षित बाहर आ गए थे। इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की आशंका.

हरियाणा के रेवाड़ी में NH–71 हाईवे पर चलती हुई इलेक्ट्रिक कार में आग लगने से हाईवे पर हड़कंप मच गया। हादसा रेवाड़ी शहर के रामगढ़ चौक पर शुक्रवार रात 10 बजे हुआ था। कार में कुल 4 लोग सवार थे। जो कार से सुरक्षित बाहर आ गए थे।

इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की आशंका होते ही कार सावर सभी लोग आग की लपटे बढ़ने से पहले ही बाहर निकल आए थे। कुछ ही देर में देखते ही देखते कार पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। कार बोल भीषण आग लगने से काफी तेज लपटे भी उठने लगी।

जिसके बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात थम गया। यात्री कार को धूं–धूं कर जलता देख अपने–अपने वाहनों के साथ जगह पर ही रुके रहे। राहगीरों ने ही दमकल विभाग को हादसे की सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच पाती तब तक कार जल।कर राख हो गई थी।

घटनास्थल पर मौजूद हादसे के प्रतक्षदर्शी मनोज ने बताया की कार में से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद कार चालक ने गाड़ी एक तरफ की, और कार में मौजूद सभी लोग बाहर आ गए। कार झज्जर की ओर जा रही थी। कार टाटा कंपनी की इलेक्ट्रिक कार थी।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने कार चालक का पता किया तो वह घटनास्थल से गायब मिला। पुलिस कार के मालिक एवं अन्य जानकारियां की खोज में जुटी है। आग शांत होने के बाद यातायात सुचारू रूप से जारी रहा।

- विज्ञापन -

Latest News