Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रेवाड़ी में बाइक चालक की हादसे में मौत, दोस्त के हालत गंभीर, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, फरार आरोपी की तलाश जारी

रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी जिले में बाइक सवार 2 युवकों को तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसा बावल कस्बा स्थित टिकला मोड़ पर हुआ था। युवक घर से अपने दोस्त से मिलने के लिए निकले थे। तभी अचानक हादसा हो गया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय हरिओम के रूप में हुई है। वहीं उसका घायल दोस्त अक्षय निवासी धोबीघाट मोहल्ला, बावल अभी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती है।हादसे के बाद राहगीर ही दोनो को लेकर अस्पताल भागे। जिसके बाद दोनो को बावल के अस्पताल ले जाया गया।लेकिन हालत गंभीर होने के चलते दोनो को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

ट्रामा सेंटर पहुंचते ही चिकित्सकों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। वहीं अक्षय का इलाज चल रहा है। अत्यधिक चोटों के कारण अक्षय की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया।

घायल ने बताया की वे किसी कारणवश सड़क किनारे गाड़ी रोक कर खड़े थे, तभी पिकअप ने सामने से आकर सीधी टक्कर मार दी। पिकअप गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। पिकअप चालक बड़ी ही लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। जिसके चलते ये हादसा हुआ।

दोनो युवक रात करीबन 11 बजे घर से अपने किसी दोस्त से मिलने के लिए बाइक पर सवार हो निकल थे। युवक गांव प्राणपुर जा रहे थे। तभी बीच में टिकला मोड़ पर युवकों के साथ दुर्घटना घट गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर साक्ष्य एकत्र करने की कोशिश कर, आरोपी की तलाश में जुटी है।

Exit mobile version